जीप की रैगिंग (व्यंग्य) ~ मेवालाल

धरती पर अनोखा चीज देखकर जिज्ञासा का जन्म होता है। यह जिज्ञासा कोई चीज वास्तव में क्या है ? ’ को समझने के लिए व्यक्ति के मन में उत्साह भरता है । यह मोरचा युक्त कार के दर्शन सामाजिक विज्ञान या हिंदी विभाग आते हुए आप लोगों ने किया होगा । आप लोगों ने इसके बारे में विचार विमर्श करने की कोशिश भी नहीं की होगी। समझ में नहीं आ रहा है कि यह हिन्दी विभाग की शोभा बढ़ा रहा है या सामाजिक विज्ञान विभाग की ? इसकी गद्दी ठीक नहीं है । इंजन गायब है। हैंडल उखड़ा हुआ है। दरवाजा नहीं है। टायर इसका साथ छोड़ चुका है। जर्जर अवस्था में पड़ा है यह कार। पूछता है भारत कि यह प्रश्न विमर्श का मुद्दा अभी तक क्यों नहीं बन पाया है। वाहन स्टैंड का बेकार में जगह कवर करके रखा है। अगर सामाजिक विज्ञान विभाग इंजिनियरिंग विभाग होता तो समझ में आता कि ठीक है कि इसके हैंडल पर, इंजन पर पहिए पर शोध काम होता होगा और चारों तरफ से घेरा रहता कि ‘संरक्षित क्षेत्र में प्रवेश न करे।’ पर यह ठहरा सामाजिक विज्ञान विभाग। इसे बेचा जा रहा था पर कबाड़ी वाला कमियां लिकालकर कम कीमत लगा रहा था इस प्रकार क्रेता विक्रेता का हिसाब किताब...