एमएसपी के बहाने (संपादकीय) ~ मेवालाल
– पिक क्रेडिट फर्स्ट पोस्ट 1950–51 में देश की अर्थव्यवस्था में प्राथमिक क्षेत्र का योगदान 55% था वहीं द्वितीयक क्षेत्र का योगदान 15% था और तृतीय क्षेत्र का योगदान 30 प्रतिशत था पर 2020–21 में प्राथमिक क्षेत्र का योगदान घट कर 18 प्रतिशत हो गया । द्वितीयक क्षेत्र का योगदान 27 प्रतिशत हो गया और तृतीयक क्षेत्र का योगदान बढ़कर 55% हो गया । इस प्रकार हम देखते है कि प्राथमिक क्षेत्र का योगदान घट रहा है। जिसके अंतर्गत कृषि पशुपालन आदि आता है । कृषि क्षेत्र अधिकतम जनसंख्या की जीविका रोजगार का साधन ही नहीं बल्कि द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्र क्रमशा औद्योगिक और सेवा क्षेत्र – कच्चा उत्पाद का क्षेत्र भी है जो प्राथमिक क्षेत्र पर निर्भर है। जहां विनिर्माण सेवा औद्योगिक क्षेत्र बढ़ रहे हो और प्राथमिक क्षेत्र घट रहे हो , सरकार भी उस क्षेत्र पर ध्यान न दें रही हो, ऐसे में आने वाला समय किसानों के लिए और बदतर होगा। इसी बदहाली से बचने के लिए किसान ...