Posts

Showing posts from February, 2024

एमएसपी के बहाने (संपादकीय) ~ मेवालाल

Image
                                             – पिक क्रेडिट फर्स्ट पोस्ट 1950–51 में देश की अर्थव्यवस्था में प्राथमिक क्षेत्र का योगदान 55% था वहीं द्वितीयक क्षेत्र का योगदान 15% था और तृतीय क्षेत्र का योगदान 30 प्रतिशत था पर 2020–21 में प्राथमिक क्षेत्र का योगदान घट कर 18 प्रतिशत हो गया । द्वितीयक क्षेत्र का योगदान 27 प्रतिशत हो गया और तृतीयक क्षेत्र का योगदान बढ़कर 55% हो गया । इस प्रकार हम देखते है कि प्राथमिक क्षेत्र का योगदान घट रहा है। जिसके अंतर्गत कृषि पशुपालन आदि आता है । कृषि क्षेत्र अधिकतम जनसंख्या की जीविका रोजगार का साधन ही नहीं बल्कि द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्र क्रमशा औद्योगिक और सेवा क्षेत्र – कच्चा उत्पाद का क्षेत्र भी है जो प्राथमिक क्षेत्र पर निर्भर है। जहां विनिर्माण सेवा औद्योगिक क्षेत्र बढ़ रहे हो और प्राथमिक क्षेत्र घट रहे हो , सरकार भी उस क्षेत्र पर ध्यान न दें रही हो, ऐसे में आने वाला समय किसानों के लिए और बदतर होगा। इसी बदहाली से बचने के लिए किसान ...

करोना महामारी की भविष्य वाणी किसने की ? ~ मेवालाल

Image
 करोना की भविष्यवाणी किसने की ? अगर आप तार्किक है तो देश में व्याप्त रूढ़िवाद कर्मकांड की मूल्यहीन दिखाने के लिए ये सवाल आपके अंदर जरूर आया हुआ होगा। कि ये इतना ज्ञानी बनते है ज्योतिष से ब्रह्मांड तक इतना ज्ञान बघारने वाले आखिर ये लोग भविष्यवाणी क्यों नही किए ? देश संभल जाता , हम तैयारी कर लेते और अपनो को नही खोते । करोना की यथावत भविष्यवाणी का अनुमान बेकार है पर उसके समान उसकी भविष्य वाणी ना की गई हो ऐसा नहीं है। उनमें से एक भविष्यवाणी सटीक है – पहला दावा नास्ट्रेडमस की भविष्यवाणी की है। जिसमे उसके कुछ पंक्तियों को उठाकर जो अपठनीय है दावा किया जा रहा है उसने भविष्यवाणी की। पर यह दावा ही है जिसका सच्चाई से कोई रिश्ता नहीं है। इसका खंडन ब्रिटिश अखबार राइटर्स ने किया है।  दूसरा दावा 1981 में प्रकाशित पुस्तक आई ऑफ डार्कनेस का है । इसके लेखक डीन कोंटाज हैं। इसका भी दावा करनेवाले सोशल मीडिया के यूजर्स है। जिसमे वुहान 400 का जिक्र है जिसे डीएनए से वुहान लैब में तैयार किया गया है। राइटर्स ने इसका भी खंडन किया है। जैसा दावा किया जा रहा है वैसा उसमे लिखा ही नहीं गया है। वह एक फिक्शनल...

मेरा धन्यवाद ज्ञापन ~ मेवालाल

Image