about us
*_इंडियन ओपिनियन ऑनलाइन प्रकाशन_*
url – thewindowcriticism.in
मैं मेवालाल , शोधार्थी हिन्दी विभाग, बीएचयू
मैने एक वेबसाइट बनाया है – इंडियन ओपिनियन
आप लोगो को अपने वेबसाइट पर गीत, गजल, कविता, कहानी, आलोचना, पुस्तक समीक्षा आदि लिखने को आमंत्रित करता हूं। अगर आप अपना लेखन ऑनलाइन पब्लिश कराना चाहते है तो भी स्वागत है। आप मुझे टाइप करके 7753019742 ( व्हाट्सएप मात्र) भेज सकते है। इसके लिए कोई मानक नहीं है । कोई विचारधारा नहीं है। आप जैसा लिखते है –स्वागत है।
आप मोबाइल से टाइप कर सकते है
स्टेप
अपने फोन में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डाउनलोड करें
फिर साइन इन करें
उसके बाद अपने पसंदीदा पेज पर टाइप करे
फिर मुझे शेयर करे , शेयर करने पर दो विकल्प आयेंगे पहले डैक्यूमेंट दूसरा पीडीएफ का तो मुझे डैक्यूमेंट वाला टेक्स्ट शेयर करें तभी पब्लिश हो पाएगी।
आप व्हाट्सएप पर टाइप करके भी भेज सकते हैं।
मेरा विचार है कि जो लेखन और रचनात्मकता है वह मरे न, आगे चलकर शिथिल न हो, लोगो को लेखन की ओर प्रोत्साहित करे। यह कमर्शियल नहीं बल्कि भाषा और साहित्य की एक सेवा है कि लोगो को एक जगह अनेक विचार, अनुभव और रचना मिल जाय।
समस्या का चित्र खींचिए ताकि कोई हल निकल सके।
हलपरक लिखिए ताकि समस्या का समाधान प्रस्तुत किया जा सके।
# IndianOpinion – don't suppress yourself, write to be light
please share till needed person
It's a plateform for human beings and it's related. It's open for everyone. It's a new way of hope. Everything can be published.
ReplyDelete