महा शिवरात्रि पर ~ मेवालाल
ये बीएचयू के विश्वनाथ मंदिर पर महाशिवरात्रि के दिन , शाम के समय का एक चित्र है। इस दिन इस मंदिर पर काफी भीड़ इकट्ठा हुई। सुबह से शाम तक जलार्पण हुआ। सड़क पर एक एंबुलेंस की व्यवस्था की गई। यह एक अच्छा कदम है कि आस्था रखने वालो का सरकार ख्याल कर रही है।
मेवालाल
शनिवार, 18/2/2023

Comments
Post a Comment