लापरवाह नौकरशाह ~ मेवालाल

 

यह फोटो बीएचयू साइबर के रीडिंग रूम की है। जिसमे एक छात्र बाहर निराश खड़ा है। यह देरी से आया और उसे एक भी सीट नहीं मिली । इसलिए बाहर इंतजार कर रहा है की शायद कोई निकले और वह सीट मुझे मिल जाय। इस रीडिंग रूम में स्पेस काफी खाली रहती है। फिर भी पर्याप्त टेबल कुर्सी नही है। यह धूप थी इस वजह से एक विद्यार्थी बाहर खड़ा इंतजार कर रहा है अन्यथा विद्यार्थी लाइब्रेरी आकर छत पर बैठ कर पढ़ते है ।  रोज लाइब्रेरी के कुछ अधिकारी आते है रीडिंग रूम वैगराह देखकर चले जाते है और इधर ध्यान नहीं जाता है।


       ~ मेवालाल 25/2/2023 शनिवार

Comments

Popular posts from this blog

मानुष प्रेम भएउ बैकुंठी (आलोचना) ~ अवधेश प्रधान

महामना मदनमोहन मालवीय और बाबा साहेब आंबेडकर के बीच का संवाद ~ सं. मेवालाल

मार्क्सवादी मनोविश्लेषण आलोचना ~ मेवालाल