सर्वदा गलत है ~ कुमार मंगलम रणवीर

 सर्वदा गलत है...


आस्था में डूबकर

भक्त बनना गलत

नहीं है...;

सर्वदा गलत है

आस्था के बहाने

तिकड़म के रास्ते

स्वार्थ सिद्धि हेतु

मक्खियों की तरह

भिनभिनाना।

                कुमार मंगलम रणवीर

Comments

Popular posts from this blog

मानुष प्रेम भएउ बैकुंठी (आलोचना) ~ अवधेश प्रधान

महामना मदनमोहन मालवीय और बाबा साहेब आंबेडकर के बीच का संवाद ~ सं. मेवालाल

मार्क्सवादी मनोविश्लेषण आलोचना ~ मेवालाल