कौन है वो ~ नंदलाल भारती
कौन है वो जिसे आदमियत नहीं भाती मानवीय समानता रास नहीं आती बांटना चाहता है आदमी को खण्ड खण्ड कौन है वो कौन है वो...... कौन है वो दरिद्रता, अशिक्षा, छुआछूत वरदान लगती है हाशिए के आदमी की तरक्की विनाश लगती है आदमी की बेबशी शान लगती है आदमी नहीं नरपिशाच है वो कौन है वो कौन है वो....... वो कौन है जिसे शील,समता पर फख्र नहीं कमजोर आदमी की उन्नति पसंद नहीं आती मोहब्बत नहीं नफ़रत बोना आता है जिसे कर लो पहचान,रार नहीं बहिष्कार करो ऐसे नरपिशाच का कौन है वो कौन है वो....... विष की खेती नहीं, समानता की धरा तैयार करो जाति-धर्म का विष बोने वाला कौन है कौन है नफ़रत का सौदागर पहचान करो कौन है वो कौन है वो....... तिरस्कार करो तिरस्कार करो दया,शील , समता और राष्ट्रहित की बात करो......... नन्दलाल भारती 30/05/2023